राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गहलोत सरकार के 2 साल : नाकामियों को लेकर BJP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन...CM का मांगा इस्तीफा

भरतपुर में राज्य सरकार के दो साल पूरे होने पर सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है.

bharatpur news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, भरतपुर न्यूज
BJP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2020, 4:43 PM IST

भरतपुर.राजस्थान की गहलोत सरकार अपने दो साल पूरे होने का जश्न मना रही है. इसके साथ ही कांग्रेस मंत्री हर संभाग में जाकर अपनी सरकार के कार्यकाल का बखान कर रहे हैं. जिसको देखते हुए सोमवार को बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

BJP कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन

साथ ही मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है. इस दौरान ओबीसी मोर्चा के जिलाअध्यक्ष गिरधर पटेल ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले बेरोजगारों को रोजगार और भ्रष्टाचार को खत्म करना और किसानों को कर्ज माफी सहित कई वायदे किये थे. इसके बाद भी गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी सरकार ने इन मुद्दों पर कोई काम नहीं किया.

पढ़ें:फसलें गटक रहीं घोसुंडा का पानी, चित्तौड़गढ़ की जलापूर्ति 2 महीने भी मुश्किल

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में पुलिस प्रशासन की मनमानी चल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली की बीसीआर मनमानी तरीके से भरी जा रही है. इसके अलावा प्रदेश की प्रत्येक जिले की सड़क जर्जर बनी हुई है और प्रदेश की सरकार अपने 2 साल का जश्न मना रही है. वहीं, भाजपा के सभी कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से इस्तीफा देने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details