भरतपुर.नगर निगम की चुनाव की तारिख जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे वैसे सभी प्रत्याशी अपने-अपने वार्डों में पूरा दमखम दिखा रहे है. इसके अलावा पार्टी के नेता भी अपने-अपने प्रत्याशियों का पूरा साथ दे रहे है. जिससे उन्हें जीत मिल सके और नगर निगम में उनकी पार्टी का बोर्ड बन सके.
नगर निगम का प्रचार जोरों पर मगंलवार को कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह वार्ड नंबर 50, 51, 31, 49 में पहुंचे और कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए जनता से समर्थन मांगा. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं जहां भी भरतपुर में बैठक कर रहा हूं और लोगों से मिल रहा हूं, वहां पर लोग बिजली पानी के अलावा आवारा पशुओं से सबसे ज्यादा परेशान हैं. आवारा पशुओं के कारण अभी तक भरतपुर के कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार जनता ने बीजेपी को सरकार में बैठाया और नगर निगम में भी बीजेपी का बोर्ड बनवाया. लेकिन, नगर निगम के बीजेपी बोर्ड ने जनता की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया. केंद्र में बीजेपी की सरकार है ये अलग बात है. लेकिन, अगले विधानसभा चुनाव तक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रहेगी.
पढ़ें- अयोध्या फैसले पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वाले 19 लोग गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि कांग्रेस यही चाहती है कि पिछले पांच सालों में बीजेपी ने प्रदेश में जो भी कीचड़ छोड़ा है उसे साफ किया जाए और वो साफ तब होगा जब आप साफ सुथरे व्यक्तियों को चुन कर नगरनिगम में भेजेंगे. वहीं, अगर नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड बनता है और वह काम नहीं कर पाते तो कांग्रेस के जिले में तीन मंत्री बैठे है जो आपका काम करेंगे.