राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कामां में कार्यक्रम आयोजित, वीरांगना का किया सम्मान

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कामां कस्बे में कार्यक्रम आयोजित किए गए. कामां नगरपालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों ने महात्मा गांधी को याद किया.

kaman news
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कामां में कार्यक्रम आयोजित

By

Published : Jan 30, 2021, 11:12 PM IST

कामां (भरतपुर). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कामां कस्बे में कार्यक्रम आयोजित किए गए. कामां नगरपालिका की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सभी लोगों ने महात्मा गांधी को याद किया. वहीं, कामां थाना पुलिस ने कलावटा गांव स्थित शहीद सूबेदार मनोहर लाल के घर पहुंच कर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. साथ ही वीरांगना का सम्मान भी किया.

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कामां में कार्यक्रम आयोजित

एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कस्बे के शहीद भगत सिंह पार्क में आयोजित कार्यक्रम में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई. वक्ताओं ने महात्मा गांधी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को वर्तमान समय में भी प्रासंगिक बताया. कार्यक्रम में सर्वधर्म प्रार्थना सभा, रामधुनी सहित महात्मा गांधी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम का गायन किया गया. इस दौरान शहीदों की वीरांगना नथिया देवी व कृष्णा देवी का सम्मान भी किया गया. वहीं, थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने गांव कलावटा में शहीद के घर पहुंच कर प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं शहीद की वीरांगना का शॉल ओढाकर कर सम्मान किया.

महात्मा गांधी को किया याद

जोधपुर सहित ग्रामीण क्षेत्र में भी महात्मा गांधी को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाची गेट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने महात्मा गांधी के आदर्शों को वर्तमान जीवन में भी प्रासंगिक बताया. इस मौके पर लोगों ने अहिंसा, सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का प्रण लिया. प्रोफेसर अयूब खान ने बताया कि बिना अस्त्र-शस्त्र केवल सत्य और अहिंसा के बल पर महात्मा गांधी ने देश को आजादी दिलाई थी.

बलिदान दिवस के रूप में मनाया

जोधपुर. महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया. जोधपुर शहर में अलग-अलग जगहों पर महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में जोधपुर सेंट्रल जेल में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी पुष्पांजलि दी गई. बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल सहित अन्य अधिकारी जोधपुर सेंट्रल जेल पहुंचे और उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. जोधपुर सेंट्रल जेल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 2 मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई.

यह भी पढ़ें-अशोक गहलोत ने लॉन्च की आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, 1.10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस के रूप में मनाई

धौलपुर. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शनिवार को शहीद दिवस के रूप में मनाई गई. कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल व जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि आज का दिन उन सभी शहीदों को याद करने का है, जिन्होंने देश की आजादी के लिए सब कुछ कुर्बान कर दिया. कठिन संघर्ष और वीरों के बलिदान से देश को स्वतंत्रता मिली है. शहीदों के प्रति आदर का भाव रखना हम सबका कर्त्तव्य और नैतिक जिम्मेदारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details