कामां (भरतपुर).पंचायती राज संस्थाओं के पंच और सरपंच आम चुनाव-2020 के प्रथम चरण के तहत 17 ग्राम पंचायतों में नाम निर्देशन पत्र भरने के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दावेदारों ने अपने नामांकन प्रस्तुत करना प्रारंभ कर दिया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन के सुरक्षा की दृष्टि से माकूल इंतजाम देखने को नजर आए.
नाम-निर्देशन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरु उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पंचायत समिति कामां की 17 ग्राम पंचायतों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही शनिवार 9 बजे से पंच और सरपंच पदों के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके लिए ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन और सहायक निर्वाचन अधिकारी शुक्रवार को द्वितीय प्रशिक्षण के पश्चात् आवश्यक चुनाव सामग्री लेकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए थे.
शनिवार को नाम निर्देशन पत्र भरे जाएंगे. 20 सितम्बर रविवार को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की वापसी ततपश्चात् चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन के माकूल बंदोबस्त हैं. साथ ही पुलिस की गाड़ियां लगातार गश्त कर रही हैं और पल-पल की अपडेट से अधिकारियों को अवगत करा रही हैं.
पढ़ेंःजोधपुर: पुलिस की कैसिनो और जुआ के खिलाफ कार्रवाई, 14 लोग गिरफ्तार
कोरोना को लेकर मतदान केंद्र पर भारी जागरूकता देखने को मिली है. नामांकन करने आए सभी प्रत्याशियों को गेट पर ही सैनिटाइजर कराने की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइजर करने के बाद प्रत्याशी मतदान केंद्र में पहुंचकर अपना-अपना नामांकन कर रहे हैं.