भरतपुर. प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा है कि कोई भी राजनीतिक व्यवस्था महिलाओं के प्रति संवेदनशील हुए बिना प्रगति नहीं कर सकती. भरतपुर मामले में संज्ञान लेकर शीघ्रता से न्याय उचित कार्रवाई करने के लिए अशोक गहलोत जी का बहुत धन्यवाद.
प्रियंका गांधी ने किया ट्वीट यह था मामला
गौरतलब है कि 26 अप्रैल 2020 को पीड़िता अपने घर पर सो रही थी. गांव के तीन युवक देर रात को पीड़िता के घर पहुंचे और उसे अपहरण कर एक सुनसान खंडहर में ले जाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. परिजनों ने बालिका की तलाश की तो वह अचेत अवस्था में मिली. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर मामला दर्ज कराया.
पढ़ें- Exclusive: राजस्थान से रॉबर्ट वाड्रा की धार्मिक यात्रा शुरू, बोले- मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे भी जाऊंगा
पीड़िता के मेडिकल कराने के बाद 164 के बयान भी दर्ज किए गए. लेकिन कोई आरोपी गिरफ्तार नहीं हो सका था. पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर पीड़िता कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से न्याय मांगने उत्तर प्रदेश चली गई. इसके बाद राजस्थान का पुलिस प्रशासन हरकत में आया और पुलिस मुख्यालय ने भरतपुर एसपी से पूरे प्रकरण की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी.
साथ ही प्रियंका गांधी ने राजस्थान सरकार से भी जानकारी ली. इसके बाद पुलिस प्रशासन ने पीड़िता के घर पर सुरक्षा मुहैया कराई और तथ्यात्मक रिपोर्ट बनाकर सरकार को भेजी.