भरतपुर. राजस्थान डॉमेस्टिक ट्रैवल मार्ट (आरडीटीएम) के प्रमोशनल रोड शो में भाग लेने भरतपुर पहुंची प्रमुख सचिव पर्यटन गायत्री राठौड़ ने बुधवार दोपहर को राजकीय संग्रहालय का निरीक्षण किया (Tourism Gayatri Rathod inspected State Museum). निरीक्षण के दौरान प्रमुख सचिव को संग्रहालय में अव्यवस्थाओं की भरमार मिली. यहां आने वाले पर्यटक मूर्तियों को छू-छू कर देखते हैं. जिससे मूर्तियां गंदी हो गई. मूर्तियों की जानकारी वाली करीब 70 फ़ीसदी प्लेट गायब मिली. इस पर गुस्साई प्रमुख सचिव ने कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार सिर्फ बैठने की तनख्वाह नहीं देती. काम करो, नहीं तो शाम तक सस्पेंड हो जाओगे और मुख्यालय हो जाएगा जालोर.
पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ बुधवार दोपहर को राजकीय संग्रहालय का निरीक्षण करने पहुंचीं. गायत्री राठौड़ ने संग्रहालय की खुली हुई मूर्तियों पर आपत्ति जताते हुए कर्मचारियों से कहा कि सभी मूर्तियों को फ्रेम कर कवर किया जाए. जिससे कि पर्यटक मूर्तियों से हाथ लगाकर गंदा न कर सकें. निरीक्षण के दौरान गायत्री राठौड़ को कई मूर्तियों की जानकारी वाली प्लेट भी गायब मिली. कमरों में कबाड़ भरा मिला. सीसीटीवी कैमरे खराब मिले. इस पर वरिष्ठ सहायक गजेंद्र सिंह को लताड़ लगाते हुए कहा कि आप सभी कर्मचारियों को सरकार बैठने की तनख्वाह नहीं देती है. सरकार के पास सिर्फ यही काम नहीं बचा है कि उखड़ी हुई डिटेल की प्लेटों को लगवाती रहे.
पढ़ें:भरतपुर के राजकीय संग्रहालय से 1500 वर्ष पुराना बेशकीमती सिक्का गायब