भरतपुर.बयाना कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजरिया में बच्चों के लिए मिड-डे मील पकाते वक्त हादसा हो गया. मिड-डे मील पकाने के दौरान चूल्हे पर रखा कुकर अचानक से फट गया और उससे युवती घायल हो गई. कुकर फटने की आवाज सुनकर विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक और अन्य कर्मचारी दौड़कर रसोई में पहुंचे और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजरिया बयाना के स्कूल में सीमा पुत्री बच्चू सिंह सोमवार को अपनी मां सरोज के स्थान पर मिड-डे मील पकाने आई. सीमा गैस पर कुकर चढ़ाकर बच्चों के लिए सब्जी पका रही थी. इसी दौरान अचानक से तेज धमाके के साथ होकर फट गया. इससे खाना पका रही युवती सीमा बुरी तरह झुलस गई.
पढ़ें:दौसाः सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, ज्वेलरी की दुकान से 2 करोड़ के जेवर पार