राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: स्कूल में मिड-डे मील पकाते वक्त फटा प्रेशर कुकर, युवती घायल - राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजरिया बयाना

राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजरिया में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब स्कूल में मिड-डे मील पकाने के दौरान चूल्हे पर रखा कुकर अचानक से फट गया. इस हादसे में एक युवती झुलस गई, जिसको घायल अवस्था में बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां घायल युवती का उपचार चल रहा है.

Presser cooker cracked, Bharatpur cooker blast
मिड-डे मील पकाते वक्त फटा प्रेशर कुकर

By

Published : Mar 2, 2020, 2:52 PM IST

भरतपुर.बयाना कस्बे के राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजरिया में बच्चों के लिए मिड-डे मील पकाते वक्त हादसा हो गया. मिड-डे मील पकाने के दौरान चूल्हे पर रखा कुकर अचानक से फट गया और उससे युवती घायल हो गई. कुकर फटने की आवाज सुनकर विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक और अन्य कर्मचारी दौड़कर रसोई में पहुंचे और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया.

स्कूल में मिड-डे मील पकाते वक्त फटा प्रेशर कुकर

जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय बजरिया बयाना के स्कूल में सीमा पुत्री बच्चू सिंह सोमवार को अपनी मां सरोज के स्थान पर मिड-डे मील पकाने आई. सीमा गैस पर कुकर चढ़ाकर बच्चों के लिए सब्जी पका रही थी. इसी दौरान अचानक से तेज धमाके के साथ होकर फट गया. इससे खाना पका रही युवती सीमा बुरी तरह झुलस गई.

पढ़ें:दौसाः सर्राफा बाजार में दिनदहाड़े चोरी, ज्वेलरी की दुकान से 2 करोड़ के जेवर पार

उधर, कुकर फटने की आवाज सुनकर विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी रसोई की तरफ दौड़े और वहां घायल अवस्था में युवती को बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां घायल युवती का उपचार चल रहा है.

पढ़ें:जयपुर: सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद ढहा मकान, 2 लोगों की मौत, एक ही हालत गंभीर

स्कूल के कर्मचारियों ने बताया कि सीमा आज ही अपनी मां सरोज की जगह स्कूल में खाना बनाने के लिए आई थी. मां सरोज के रिश्तेदारी में ‌चले जाने की वजह से सीमा मिड-डे मील योजना का खाना स्कूल परिसर में ही बना रही थी. अभी घायल का बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है. घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details