राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Constitution Park Inauguration: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राजभवन में बने संविधान पार्क का कर सकती हैं उदघाटन - Constitution Park built in Raj Bhawan

राजभवन में नवनिर्मित संविधान पार्क का उद्घाटन 3 जनवरी (President can inaugurate Constitution Park) को होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संविधान पार्क का उद्घाटन कर सकती हैं. इसको लेकर राजभवन में तैयारियां जोरों पर है. हालांकि अभी अधिकारिक रूप से कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Dec 23, 2022, 7:21 PM IST

जयपुर.राजस्थान में नए साल से पहली बार राजभवन के दरवाजे आमजन के लिए खुलेंगे. जयपुर में लोगों को राजभवन के साथ ‘संविधान पार्क’ देखने का मौका मिलेगा. स्मार्ट सिटी के बजट से बनाए गए इस पार्क का 3 जनवरी को उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President can inaugurate Constitution Park) कर सकती हैं.

सूत्रों की मानें तो ‘संविधान पार्क’ उद्घाटन (Constitution Park Inauguration) के साथ राष्ट्रपति मुर्मू जनजातीय समाज से संवाद भी कर सकती हैं. हालांकि राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुए हैं. लेकिन जिस तरह से राजभवन में तैयारियां की जा रही है , उससे यही माना जा रहा है पार्क का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने राजस्थान दौरे के दौरान करेंगी.

पढ़ें.राज्यपाल ने किया बृज विश्वविद्यालय में संविधान पार्क का लोकार्पण, महाराजा सूरजमल के शौर्य गाथाओं को किया याद

ये है प्रस्तावित कार्यक्रमः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 3 जनवरी को आबूरोड दौरे पर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित हैं. सूत्रों की मानें तो वो यहां ब्रह्मकुमारी संस्थान के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आने वाली हैं. इसी दौरान मुर्मू जयपुर में राजभवन में बने संविधान पार्क का उद्घाटन कर सकती हैं . सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10:20 मिनट पर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र , मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी स्वागत करेंगे. इसके बाद सुबह 10:40 बजे तक राजभवन पहुंचने का कार्यक्रम है.

राजभवन मुख्यद्वार पर राष्ट्रपति मुर्मू का राजस्थानी परंपरागत तरीके से स्वागत होगा. 11 बजे राष्ट्रपति संविधान पार्क का उद्घाटन करेंगी. बताया जा रहा है कि इस दौरान राष्ट्रपति मुर्मू जनजातीय समाज के लोगों से संवाद भी कर सकती हैं. दोपहर 2 बजे वापसी का प्रोग्राम रहेगा . हालांकि अभी तक उनके दौरे की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है . सूत्रों की माने 28 दिसंबर तक राष्ट्रपति कार्यालय से आधिकारिक सिड्यूल जारी होगा.

पढ़ें.बृज विश्वविद्यालय छात्रों को पार्क के माध्यम से पढ़ाएगा संविधान, 2 करोड़ की लागत से हो रहा तैयार

क्या है संविधान पार्क मेंः संभवतः राजस्थान का राजभवन देश का पहला राजभवन ऐसा होगा जहां पर संविधान पार्क बनाया गया है. संविधान पार्क सभी के लिए खुला होगा. यानी राजस्थान के राजभवन के दरवाजे अब सभी के लिए खुले रहेंगे. संविधान पार्क में संविधान निर्माण से लेकर संविधान लागू होने तक की गतिविधियों को कलात्मक रूप में दिखाया जाएगा.

ये रहेगी व्यवस्थाः संविधान पार्क को देखने के लिए स्टूडेंट्स , पर्यटक और सामान्य व्यक्ति जा सकेगा . इसके लिए राजभवन के गेट पर पास बनवाना पड़ेगा. इसमें आधार कार्ड या अन्य पहचान पत्र दिखाना पड़ेगा . 50 के स्लॉट में लोग संविधान पार्क देखने जा सकेंगे. सप्ताह में 2 दिन एंट्री मिलेगी, इसके लिए ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन होगा. पार्क का शिलान्यास 26 जनवरी को हुआ था. स्मार्ट सिटी के बजट से बने इस पार्क को जयपुर विकास प्राधिकरण बना रहा है . इसमें 8.16 करोड़ का बजट था जिसे बढ़ा कर 9.5 करोड़ रुपए किया गया था.

पार्क की विशेषताएं

  • संविधान पार्क के अंदर संविधान को रचने और संविधान के गठन में योगदान देने वालो की प्रतिमाओं होंगी. जिसमें उनके योगदान, संरचना और संविधान के वास्तविक मूल्यों को शिलालेखों पर लिखा गया हैं.
  • संविधान की जानकारी का अलग खंडों में विभाजन, प्रतिमाओं व शिलालेखों को वॉक-वे के पास स्थापित कर ऑडियो और वीडियो के माध्यम से आकर्षक बनाया गया है.
  • महात्मा गांधी की चरखा चलाते गन मेटल की मूर्ति लगाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details