कामां (भरतपुर). पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच पद के लिए सोमवार 28 सितंबर को मतदान किया जाएगा. जिसकी तैयारियां प्रशासन ने पूर्ण कर ली हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेंगी. उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि कामां पंचायत समिति क्षेत्र की 17 ग्राम पंचायतों पर पंच और सरपंच के लिए 28 सितंबर सोमवार को मतदान किया जाएगा. जहां सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर बिजली-पानी रैंप छाया की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई है.
साथ ही ईवीएम मशीनों को भी पूर्ण तरीके से तैयार कर दिया गया है. रविवार शाम को मतदान दल ईवीएम मशीन और अन्य जरूरी सामान को लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंच जाएगा. जहां सोमवार को प्रातः मतदान शुरू होगा, जिसकी प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. वहीं प्रशासन की तरफ से सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगे.
पढ़ेंःभरतपुर: सरपंच प्रत्याशी के समर्थन में बीएलओ का ऑडियो वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित