राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कोरोना के ड्राई रन को लेकर तैयारियां शुरू, जिले में तीन जगह किया जाएगा ड्राई रन

भरतपुर में कल पूरे देश में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. जिसे लेकर भरतपुर चिकित्सा विभाग की टीम पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है. भरतपुर जिले के तीन अस्पतालों में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा.

corona vaccine, भरतपुर में ड्राई रन
कोरोना के ड्राई रन को लेकर तैयारियां शुरू

By

Published : Jan 7, 2021, 3:20 PM IST

भरतपुर. कल पूरे देश में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. जिसे लेकर भरतपुर चिकित्सा विभाग की टीम पूरे जोर शोर से तैयारियों में जुट गई है. भरतपुर जिले के तीन अस्पतालों में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. आज सीएमएचओ कार्यालय में ड्राई रन करने वाली टीमों को ट्रेनिंग दी गई. एक टीम में डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ को मिलाकर 25 लोग मौजूद रहेंगे.

कोरोना के ड्राई रन को लेकर तैयारियां शुरू

वहीं सीएमएचओ कप्तान सिंह ने बताया कि कल जिला आरबीएम अस्पताल, जिंदल हॉस्पिटल और नदबई तहसील के सीएचसी में कोरोना वेक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. इस मॉक ड्रील में एक टीम में 25 मेम्बर रहेंगे. इसके अलावा ड्राई रन में वेक्सीन लगने के अलावा सारी प्रक्रिया पूरे प्रोटोकॉल के तहत की जाएगी.

यह भी पढ़े: प्रदेश कार्यकारिणी में सभी वर्गों को पूरा प्रतिनिधित्व, पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे: डोटासरा

मुख्यतया इस मॉक ड्रील के माध्यम से स्टाफ को बताया जाएगा कि जब कोरोना की वेक्सीन लगाई जाएगी तब किसी भी स्टाफ के मेम्बर को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े. तीनों जगह 25-25 लोगों की टीम मॉक ड्रील में भाग लेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details