भरतपुर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 110 हो चुकी है वहीं 2 महिलाओं की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है. शनिवार को वैर तहसील के हिसामडा गांव की महिला ने जयपुर के एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतक महिला गर्भवती थी और उसे ऑपरेशन के लिए SMS अस्पताल में रेफर कर दिया गया था लेकिन ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनो की मौत हो गई.
ऑपरेशन के दौरान गर्भवती महिला और बच्चे की मौत. महिला की मौत के बाद उसका कोरोना सेम्पल लिया गया जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. फिलहाल, महिला और बच्चे का शव SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. दरअसल, वैर तहसील के हिसामडा गांव की एक महिला गर्भवती थी. महिला के परिजन महिला को लेकर भुसावर के अस्पताल लेकर गए लेकिन उपचार के दौरान पता लगा कि बच्चे की धड़कन नहीं चल रही है. जिसके बाद महिला को भरतपुर के जनाना अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हालात ज्यादा गंभीर होने के कारण महिला को जयपुर रैफर कर दिया गया लेकिन महिला के परिजन उसे लेकर भरतपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचे. वहां से भी महिला को जयपुर ले जाने की सलाह दी गई, जिसके बाद 25 अप्रैल को महिला का जयपुर के SMS अस्पताल में ऑपरेशन किया गया लेकिन रात 1 बजे महिला की मौत हो गई. सुबह महिला को सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकला है. फिलहाल, महिला और उसके बच्चे के शव को SMS अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.
ये भी पढ़ें:MSME इकाइयों में फैली अफवाह को सरकार ने नकारा, कहा- संक्रमित कार्मिकों पर कोई कार्रवाई नहीं होगी
महिला की रिपोर्ट आने के बाद तुरंत चिकित्सा विभाग हरकत में आया और महिला की पूरी हिस्ट्री निकलवाई गई. गांव में कौन कौन संपर्क में आया भुसावर और जनाना अस्पताल में महिला के कौन सम्पर्क में आया इसके अलावा चिकित्सा विभाग ने सुरेश यादव हॉस्पिटल में भी इस बात की सूचना पहुंचा दी गई है.
वहीं सीएमएचओ ने बताया कि, जिन डॉक्टर्स और नर्सिंगकर्मियों ने महिला के संपर्क में आए हैं. उनके सेम्पल लिए जाएंगे और उनको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा. फिलहाल, भरतपुर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 110 हो चुकी है और 02 महिलाओं की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है.