कामां (भरतपुर).कामां थाना क्षेत्र के गांव बिरार में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. मामले में एक पक्ष के कुछ लोगों ने छत पर चढ़कर दूसरे पक्ष पर पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद मारपीट भी हुई. मामला यहीं नहीं रूका इस दौरान दुसरे पक्ष ने हवा में फायर किया. घटना में एक गर्भवती महिला सहित दो लोग घायल हुए हैं.
घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए कामां अस्पताल में भर्ती कराया गया गया. एक की हालत गंभीर होने की वजह से उसे भरतपुर रेफर किया गया है. वारदात का शिकार हुए लोगों के पक्ष ने पुलिस में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. दोनों तरफ से किए गए पथराव का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
कामां थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सफीक नाम के युवक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. युवक के मुताबिक, वह अपने परिजनों के साथ घर में सो रहा था तभी जाकिर, भूरा,वहीद ,मूवीन, मौसम सहित सहित अन्य लोग एक राय होकर हाथों में लाठी ,डंडा ,फरसा, कुल्हाड़ी ,कट्टा लेकर आ गए और हमला बोल दिया. मारपीट करने के बाद जाकिर, भूरा और मूवीन ने हवाई फायर कर दिया और कुछ लोगों ने छतों पर चढ़कर पथराव शुरू कर दिया. हमले में गर्भवती महिला और दो बच्चे घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ें: राजस्थान कांग्रेस की नई टीम को लेकर गहलोत-डोटासरा के बीच मंथन पूरा, अब माकन से चर्चा के बाद फाइनल होगी LIST
घटना की सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत कराया है. वहीं घायल महिला और बच्चों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.