कामां (भरतपुर). क्षेत्र में लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस ने अब सादा वर्दी में कस्बे में गश्त लगा रही है. जिससे कि अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके. साथ ही लोग प्रतिबंधित दुकानों को भी खोलकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं, उनपर भी पुलिस कार्रवाई कर रही है.
कामां थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि कस्बे में लगातार शिकायत मिल रही थी कि प्रतिबंधित दुकान लॉकडाउन में खुल रही है. जिसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर सादा वर्दी में कस्बे में गश्त कर लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को चिंहित किया जा रहा है. वहीं अनावश्यक रूप से घूम रहे बाइक सवारों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें.आपसी विवाद के चलते 2 पक्षों में खूनी संघर्ष, 2 महिलाओं सहित 8 लोग घायल