भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां ससुराल आए एक पुलिसकर्मी ने बाथरूम के अंदर चाकू से खुद का गला काट कर खुदकुशी कर ली. मृतक पुलिसकर्मी का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
जानकारी के अनुसार पुलिसकर्मी निरंजन जयपुर पुलिस हेड क्वार्टर में तैनात था. भरतपुर के न्यू पुष्पवाटिका कॉलोनी में ससुराल (Policeman Committed Suicide in Bharatpur) बताई जा रही है. बुधवार देर शाम को ससुराल में बाथरूम में निरंजन ने चाकू से खुद का गला काट लिया. गंभीर हालत में पुलिसकर्मी निरंजन को आरबीएम अस्पताल लाया गया.
पढ़ें :बिजनेस पार्टनर ने दिया धोखा! कारोबारी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार की आत्महत्या
आरबीएम चौकी प्रभारी एएसआई मान सिंह ने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे. पुलिसकर्मी निरंजन (Policeman Slit own Throat with Knife) गंभीर हालत में भर्ती किया गया. यहां से चिकित्सकों ने उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया, लेकिन जयपुर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी निरंजन और उसकी पत्नी में विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से (Death in Family Controversy in Bharatpur) पत्नी तीन माह से अपने मायके न्यू पुष्पवाटिका में रह रही थी. फिलहाल, शव को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.