डीग (भरतपुर).जिले के डीग में शनिवार को डीग उपखंड की खोह थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को वन संरक्षण क्षेत्र से अवैध खनन कर ट्रैक्टर ट्राली में मोरंग ले जाते हुए गिरफ्तार किया. इसके साथ ही पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया है.
एएसआई भरत लाल के अनुसार मुखबिर की सूचना पर की अढावली के पहाड़ में अवैध खनन कर चोरी से मोरंग ले जाई जा रही है. जिस पर उन्होंने कांस्टेबल तारा सिंह और रामवीर सिंह के साथ जटेरी और रूध खोह के बीच नाकाबंदी की. शनिवार की दोपहर जटेरी की ओर से मोहर्रम से भरी हुई एक ट्रैक्टर ट्रॉली आती हुई दिखाई दी.