कामां (भरतपुर). कामां के पहाड़ी थाना इलाके में दिन दहाड़े चार युवकों ने सरपंच के भाई का अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी. हालांकि पुलिस ने अपहृत सरपंच के भाई को बदमाशों के चंगुल से छुड़वा (Police set free man kidnapped in Bharatpur) लिया. पुलिस को देख बदमाश मौके से फरार हो गए.
गंगोरा गांव के निवासी पीड़ित इमरान ने बताया कि उसने 28 जनवरी, 2021 को अनिल कुमार शर्मा नाम के व्यक्ति से 40 प्रतिशत हिस्सेदारी में एक क्रेशर प्लांट लिया था. इस हिस्सेदारी का पूरा लेखा-जोखा करवा लिया गया. जिसके बाद राशिद, आकिल, आविद, आजी ईन्नत ने इमरान को कहा कि उसके क्रेशर संचालक पर डीजल के पैसे हैं. जिन्हें अब उसे देना होगा, लेकिन इमरान ने पैसे देने से मना कर दिया.