भरतपुर.शनिवार शाम को पुलिस टीम ने उपकारागार परिसर का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एक विचाराधीन बंदी के कब्जे से दो मोबाइल सिम बरामद हुई. मामले में कारापाल ने उक्त बंदी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है. सदर थाना प्रभारी हवास सिंह मंगवा ने बताया कि शनिवार को उपखंड अधिकारी रवि कुमार गोयल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमना राम, सीओ आशीष कुमार प्रजापत, शहर कोतवाली प्रभारी दौलतराम साहू, सदर थाना प्रभारी हवास मंगवा ने 40 पुलिसकर्मियों के साथ उप कारागृह डीग का औचक निरीक्षण किया.
इसे भी पढ़ें - भरतपुरः जेल में बंदियों के लिए पैसा लेकर फेंक रहा था अवैध सामग्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार
वहीं, निरीक्षण के दौरान उप कारागार की बैरक नंबर चार में बंदी बने सिंह जाटव निवासी गांवड़ी थाना जुरहरा के कब्जे से दो मोबाइल सिम कार्ड बरामद की गई. इस पर उप कारागार प्रभारी रविंद्र कुमार शर्मा ने बंदी बने सिंह के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले की जांच की जिम्मेदारी एएसआई विजय सिंह को सौंपी गई है.