कामां (भरतपुर).प्रदेश में राजस्थान सीमाओं पर की जा रही नाकेबंदी और वाहन चेकिंग के दौरान जुरहरा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जुरहरा थाना पुलिस ने हरियाणा सीमा की तरफ से राजस्थान सीमा में प्रवेश कर रही एक क्रेटा गाड़ी से 24 बोतल हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब और 2 लाख 19 हजार रुपए बरामद किया है. साथ ही गाड़ी चालक को गिरफ्तार किया है.
जुरहरा थाना अधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि प्रदेश में सरकार द्वारा सीमाओं पर नाकेबंदी करने के निर्देश दिए गए हैं. जिसके तहत जुरहरा थाना क्षेत्र राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर पुलिस के द्वारा एक गाड़ी से हरियाणा निर्मित अवैध शराब और 2 लाख 19 हजार की नगद राशि बरामद कर गाड़ी को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें-पायलट की राह देखती कांग्रेस, राहुल-प्रियंका ने भी की मनाने की कोशिश- सूत्र
जानकारी के अनुसार नाकेबंदी के दौरान पुलिस को हरियाणा की तरफ से एक क्रेटा गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे जुरहरा पुलिस के द्वारा जांच के लिए रोका गया. इस दौरान पुलिस ने हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की 24 बोतल और 2 लाख 19 हजार रुपए बरामद किया. चालक से नकद के बारे में जानकारी ली गई तो गाड़ी का चालक संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया. जिसके बाद पुलिस ने अंग्रेजी शराब और नगद रुपए जब्त कर लिया. गाड़ी चालक की पहचान अमन जाट पुत्र श्रीकृष्ण जाट निवासी झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है.
कामा क्षेत्र से लगती है दो सीमाएं...
राजस्थान के कामां क्षेत्र से उत्तर प्रदेश और हरियाणा सीमाएं लगी हुई हैं. यहां उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद राजस्थान की पूरी सीमाएं पूर्ण तरीके से सील की गई है. साथ ही अन्य राज्यों से आने और जाने वाले लोगों की पुलिस द्वारा सघन जांच की जा रही है.