भरतपुर.जिला पुलिस ने बयाना में 29 जनवरी को हुई नकबजनी की बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है. एक ज्वेलर की दुकान से 10 लाख कीमत के गहनों की नकबजनी करने वाले आरोपी को पुलिस ने महज 8 दिन में ही अपनी गिरफ्त में ले लिया है. वहीं पुलिस अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि नकबजनी की घटना में दुकान का एक कर्मचारी और एक पैराकमांडो भी शामिल था.
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि 29 जनवरी की रात बयाना कस्बा के शिवगंज मंडी में गायत्री ज्वेलर्स दुकान में से गैस कटर की मदद से शटर काटकर 8-10 लाख रुपए कीमत के सोने-चांदी के जेवरात की नकबजनी कर ली गई थी. घटना की पूरी जांच कर मुलजिम थाना डांग क्षेत्र के सीताराम पुत्र समंदर सिंह को गिरफ्तार किया है.
पैरा कमांडो की गाड़ी की थी इस्तेमाल
घटना में सीताराम गुर्जर के अलावा, बयाना के नगला सुरैया का दीपेंद्र उर्फ दीपू, मोरोली थाना क्षेत्र का रामअवतार गुर्जर, दुकान का पूर्व कर्मचारी मुकेश सैनी समेत दो अन्य की पहचान की गई है. पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि सभी 6 बदमाशों ने बोलेरो गाड़ी के साथ गैस कटर से वारदात को अंजाम दिया था. साथ ही बदमाशों में दीपेंद्र की पहचान भारतीय सेना के पैरा कमांडो के रूप में की गई है, जो हिमाचल में पोस्टेड है. इसकी गाड़ी का इस्तेमाल वारदात में किया गया था.