राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मिनी ट्रक में भरकर ले जा रहे 32 मवेशियों को कराया मुक्त, ट्रक चालक समेत तीन गिरफ्तार - चालक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर के बयाना कस्बे में पुलिस पुलिस एक मिनी ट्रक ले जाए जा रहे 32 मवेशियों को जब्त कर लिया है. पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

32 cattle make free in bharatpur, भरतपुर पुलिस ने मुक्त कराए 32 मवेशी
मवेशियों से भरा मिनी ट्रक पकड़ा

By

Published : Jan 9, 2021, 8:20 PM IST

भरतपुर. जिले के बयाना कस्बे में पुलिस ने एक मिनी ट्रक में निर्दयता पूर्वक ले जाए जा रहे मवेशियों को मुक्त कराया. कोतवाली पुलिस ने कस्बे के कुंडा तिराहे पर कार्रवाई करते हुए एक मिनी ट्रक में भरे 32 मवेशियों को मुक्त कराकर चालक और दो व्यापारियों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है.

टाउन चौकी प्रभारी सियाराम धाकड़ ने बताया कि शुक्रवार देर रात प्रशिक्षु आरपीएस मीना मीणा के नेतृत्व में गश्त के दौरान कुंडा तिराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी. गश्त के दौरान हिंडौन की ओर से एक मिनी ट्रक तेज रफ्तार में आता दिखा. इस पर ट्रक को रुकवा कर चेक किया गया.

यह भी पढ़ें:जयपुर: लिव-इन में रह रहे महिला-पुरुष की गोली मारकर हत्या

ट्रक में पीछे की तरफ दो मंजिल बनी हुई थी. दोनों हिस्सों में 22 भैंस व 10 पाड़े पैर बंधे हुए ठूंसकर भरे हुए थे. चारे पानी के अभाव में पशुओं की हालत खराब हो रही थी. इस पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर मिनी ट्रक के चालक सवाई माधोपुर जिले के बहरामदा कलां थाना क्षेत्र के गांव छान निवासी रमजानी पुत्र अयूब मौलाना, ट्रक में बैठे सवाई माधोपुर के छान गांव निवासी पशु व्यापारी मुजाहिद पुत्र फजलू व कालू पुत्र धन्ना बागरिया को गिरफ्तार कर लिया गया. मिनी ट्रक से मुक्त कराए गए मवेशियों को बयाना के नयागांव निवासी नवाब गुर्जर को फिलहाल अस्थाई सुपुर्दगी में दिया गया है. वहीं ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details