राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: कामां में पुलिस ने 2 बिहारियों को ठगी से बचाया, OLX के माध्यम से गाड़ी खरीदने आए थे - पुलिस ने दो बिहारियों को ठगों से बचाया

भरतपुर के कामां में पुलिस ने 2 बिहारियों को ठगी से बचाया. ठग 2 बिहारियों से कम दाम पर गाड़ी का सौदा कर रहा था, लेकिन पुलिस समय रहते ही दोनों बिहारियों को ठग से बचा लिया. ठग ओएलएक्स के जरिए कम दाम की लालच देकर लोगों को ट्रैप में फसाते हैं, फिर उसे ठगी का शिकार बनाते हैं.

Police rescued 2 Biharis from fraud, पुलिस ने दो बिहारियों को ठगों से बचाया
कामां में पुलिस ने 2 बिहारियों को ठगी से बचाया

By

Published : Feb 4, 2020, 11:58 AM IST

कामां (भरतपुर). ब्रज मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ओएलएक्स के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को कामां मेवात क्षेत्र बुलाकर ठगी का शिकार बनाया जाता है, जिसके तहत रविवार को बिहार के 2 लोगों को ओएलएक्स के माध्यम से ढ़ाई लाख रुपए में गाड़ी का सौदा को लेकर कामां बुलाया था. जहां मामले का डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत को भनक लग गई और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर नरगिस खान को मौके पर भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कामां में पुलिस ने 2 बिहारियों को ठगी से बचाया

कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि रविवार दोपहर को डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर कस्बा के कोसी चौराहे पर 2 संदिग्ध लोग खड़े होने की सूचना मिली थी, जिस पर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर नरगिस खान को पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर भेजा गया, जहां नंदन राय पुत्र अनिल राय और नितिन कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी दरौली बिहार से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि ओएलएक्स के माध्यम से उन्होंने ढ़ाई लाख रुपए में गाड़ी का सौदा किया है.

इस पर सब इस्पेक्टर नरगिस खान ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कोसी चौराहे सहित आसपास में जाल बिछा दिया और दोनों लोगों को सकुशल समझाइश के बाद वापस रवाना कर दिया. वहीं पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें- भरतपुर: कामां में बार एसोसिएशन का चुनाव संपन्न, अधिवक्ताओं ने चुने अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष

बता दें कि कामा ब्रज मेवात क्षेत्र में अन्य राज्यों के लोगों को सस्ता का लालच देकर ओएलएक्स और जस्टाइल के माध्यम से कम दामों की लालच और हथियारों के बल पर ठगी का शिकार बनाया जाता है. जिसके लिए भरतपुर पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी की ओर से कामां मेवात क्षेत्र में स्पेशल टीम भी गठित कर रखी है, जिससे अन्य राज्यों के लोगों को ठगी का शिकार नहीं बनाया जा सके. वहीं इसके लिए कामां मेवात क्षेत्र में जगह-जगह होल्डिंग और बैनर भी लगाए गए हैं. साथ ही सादा वर्दी में पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details