कामां (भरतपुर). ब्रज मेवात क्षेत्र में ऑनलाइन ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ओएलएक्स के माध्यम से अन्य राज्यों के लोगों को कामां मेवात क्षेत्र बुलाकर ठगी का शिकार बनाया जाता है, जिसके तहत रविवार को बिहार के 2 लोगों को ओएलएक्स के माध्यम से ढ़ाई लाख रुपए में गाड़ी का सौदा को लेकर कामां बुलाया था. जहां मामले का डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत को भनक लग गई और उन्होंने तत्परता दिखाते हुए तुरंत प्रभाव से थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर नरगिस खान को मौके पर भेजकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि रविवार दोपहर को डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के निर्देश पर कस्बा के कोसी चौराहे पर 2 संदिग्ध लोग खड़े होने की सूचना मिली थी, जिस पर थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर नरगिस खान को पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर भेजा गया, जहां नंदन राय पुत्र अनिल राय और नितिन कुमार पुत्र रामगोपाल निवासी दरौली बिहार से पूछताछ की गई, तो उन्होंने बताया कि ओएलएक्स के माध्यम से उन्होंने ढ़ाई लाख रुपए में गाड़ी का सौदा किया है.