कामां (भरतपुर). थाना क्षेत्र के गांव सतवास में कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर के बाहर खड़े एक कैंटर गाड़ी को चोरी कर लिया था. जिसके बाद गाड़ी चालक ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने नाकाबंदी कर जुरहरा थाने के झोपड़ी गांव से गाड़ी को बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं, पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को बुलाया गया है.
कामां थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी रवि कटारा ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को कस्बा निवासी विष्णु बंसल द्वारा सूचना दी गई कि उसकी गाड़ी गांव सतवास में खड़ी हुई थी. जहां से अज्ञात चोर गाड़ी को चोरी कर ले गए. जिसके बाद कामां थाना क्षेत्र और जुरहरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने नाकाबंदी करा दी और पुलिस सरगर्मी से गाड़ी और चोरों की तलाश करने में लग गई.