कामां (भरतपुर).क्षेत्र में लगातार अवैध हथकढ़ शराब बनाने की शिकायत मिल रही थी. जिस पर डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में जुरहरा थाना पुलिस द्वारा दो अलग-अलग फैक्ट्रियों पर कार्रवाई को अंजाम दिया गया, जहां हजारों लीटर शराब को पुलिस द्वारा नष्ट किया गया है. साथ ही फैक्ट्रियों को भी तहस-नहस किया गया. वहीं आरोपी फसल का फायदा उठाकर भागन में सफल रहा.
कामां पुलिस उप अधीक्षक प्रदीप यादव ने बताया कि कामां क्षेत्र में लगातार अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालन की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जहां मुखबिर की सूचना पर जुरहरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव सहसन के जंगलों में दबिश देकर दो अलग-अलग फैक्ट्रियों पर छापामार कार्रवाई की गई, जहां आरोपी खेतों में खड़ी फसल का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. साथ ही अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर बनी भट्टी सहित हजारों लीटर हथकढ़ शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया.