कामां (भरतपुर).जिले के कामां कस्बे में कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिलने के चलते उपखंड मजिस्ट्रेट द्वारा विभिन्न स्थानों पर कर्फ्यू लगाया गया है. जहां शराब के ठेकों को भी बंद कर दिया गया है. लेकिन कर्फ्यू ग्रस्त इलाकों में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है. जिसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए कामां डीएसपी ने एक शख्स को हिरासत में लिया है. साथ ही उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है.
दरअसल, कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में पुलिस ने दो स्थानों पर अलग-अलग कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद कर एक व्यक्ति को मौके से हिरासत में लिया है. वहीं दूसरा व्यक्ति मौके से भाग जाने में सफल रहा. दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.