कामां (भरतपुर).कामां नगर पालिका चुनाव के चलते मुंसिफ न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नगरपालिका द्वारा संचालित रैन बसेरे की जांच किया. इस दौरान रैन बसेरे के बाहर होटल में शराब पार्टी होते मिली. पार्टी के दौरान अचानक जांच करने जा पहुंचे न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश किराडिया पर नशे में धुत्त लोगों ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल भी किया, जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पुलिस को तत्काल सूचना देकर मौके पर बुलाया. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दबिश देकर शराब पार्टी का सामान जब्त कर लिया और कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. साथ ही चुनाव के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए की जा रही शराब पार्टी की जांच शुरू कर दी है.
मामला, कामां कस्बे के एक निजी मैरिज होम का है. जहां गुरुवार देर रात न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. ऐसे में रैन बसेरे की जांच के दौरान मैरिज होम में कामां नगर पालिका चुनाव के चलते मतदाताओं को लुभाने के लिए एक होटल में शराब पार्टी दी जा रही है. जहां शराब और खाने के सामान मतदाताओं को परोसे जा रहे हैं. इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर दबिश दी. जहां पार्टी करते हुए लोगों में भगदड़ मच गई और भाग गए. लेकिन कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है और इस मामले की जांच शुरू कर दी है.