राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए जा रहे कॉन्स्टेबल की सड़क हादसे में हुई मौत - duty

लोकसभा चुनाव में ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई. सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर लगने से पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई.

कॉन्स्टेबल की मौत

By

Published : May 4, 2019, 10:46 PM IST

डीग (भरतपुर). सीकरी थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी शनिवार को चुनाव ड्यूटी के लिए दोपहर के समय भरतपुर अपनी बाईक से जा रहा था. सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी से टक्कर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना डीग-नगर रोड स्थित बेढम पुलिस चौकी के पास हुई.

सड़क हादसे में कॉन्स्टेबल की मौत
एडिशनल एसपी महेश मीणा ने बताया कि पहाड़ी तहसील के गांव बयाना निवासी रामशरण गुर्जर पुत्र हरभान सिंह गुर्जर जो सीकरी थाने पर तैनात था, लोकसभा चुनाव 2019 में ड्यूटी लगी हुई थी. उक्त कर्मचारी सीकरी थाना से बेढम पुलिस चौकी के रास्ते भरतपुर अपनी बाइक से चुनाव ड्यूटी में जा रहा था. तभी अचानक सामने से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा, जहां से मृतक के शव का राजकीय अस्पताल डीग में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details