कामां (भरतपुर).कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से किए गए लॉकडाउन की पालना कराने के लिए कामां थाना पुलिस विशेष एक्शन मोड में दिख रही है. जिसके तहत डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने कस्बे के प्रमुख चौराहे और गली मोहल्लों में ड्रोन कैमरा उड़ा कर लोगों को चिन्हित किया. साथ ही जहां लोग एकत्रित थे, वहां हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा भी गया. कई दर्जन बाइकों को पुलिस ने जब्त कर लिया है और बाइक के चक्कों की हवा भी निकाली गई.
कामां डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि पूरे कस्बे में लॉकडाउन की पालना कराने के लिए ड्रोन कैमरा की सहायता ली गई है. कस्बे के समाजसेवी राजेश गुलाटी ने पुलिस को निशुल्क में ड्रोन कैमरा उपलब्ध कराया है. ड्रोन की सहायता से कस्बे में जो मनचले लोगों और वह पुलिस को देख कर भागने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.
ये पढ़ें:Corona Warrior: गीता विश्नोई के जज्बे को सलाम, पुलिस ड्यूटी के बाद घर पर बनाती हैं मास्क
बता दें कि कामां में प्रतिदिन ड्रोन कैमरा से निगरानी रखी जाएगी. लोगों को पुलिस ने पाबंद किया है, अगर वह लोग दोबारा से ड्रोन कैमरा में नजर आ गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं कस्बे में बिना पास के मोटरसाइकिल घूम रहें मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया. साथ ही उनकी हवा निकाल कर उनसे समझाइश की जा रही है.
साथ ही बैंकों के आगे भी भीड़ लगी हुई थी, जहां पुलिस ने पहुंचकर लोगों से समझाइश कर गोले बनवाकर दूरी निर्धारित किया. जनता काफी हद तक पुलिस का सहयोग कर रही है. कुछ लोग इस आपदा के समय में भी नहीं समझ रहे हैं और पुलिस प्रशासन का सहयोग नहीं कर रहे हैं. ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर कानूनी धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.