राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

दोस्त को घर बुलाकर गोली मारकर हत्या करने का मामला, पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और आरोपी - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

भरतपुर में दोस्त को घर बुलाकर गोली (Bharatpur shootout murder case) मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है.

Bharatpur shootout murder case,  Police has arrested one more accused
पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार.

By

Published : Mar 23, 2023, 11:02 PM IST

Updated : Mar 24, 2023, 12:53 AM IST

भरतपुर.शहर की गोपालगढ़ कॉलोनी में 28 जनवरी को एक दोस्त को घर बुलाकर गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. मामले में पुलिस ने एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि तीसरा आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है

जानकारी के मुताबिक 28 जनवरी को शाम 6 बजे एसटीसी हाउसिंग बोर्ड निवासी संजय पुत्र रामसागर सिंह को आरोपी बेबी और नरेश गुप्ता ने अपने घर गोपालगढ़ बुलाया था. बेटा आदित्य अपने पिता संजय को बेबी के घर छोड़कर चला गया. वहां पर बेबी, नरेश गुप्ता और बिट्टू पुत्र रिसाल सिंह मौजूद थे, सभी चाय पी रहे थे. इस दौरान बेबी कमरे में गया और पीछे से संजय की पीठ में गोली मार दी. संजय ने कट्टा छीनने का प्रयास किया तब तक दूसरा फायर कर दिया.

पढ़ेंः Firing in Bharatpur: दोस्त को घर बुलाकर मारी गोली, जयपुर रेफर

घायल संजय जान बचाकर भागा और पड़ोसी नत्थी के घर पहुंचा. नत्थी ने घायल संजय को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से संजय को जयपुर रेफर कर दिया. एसएमएस अस्पताल में घायल संजय की मौत हो गई थी. मथुरा गेट थाना प्रभारी रामनाथ सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी प्रभाव उर्फ बिट्टू पुत्र रसाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की घटना के समय से ही तलाश थी, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. फिलहाल मामले का एक और आरोपी बेबी अभी तक फरार है, जबकि आरोपी नरेश गुप्ता को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated : Mar 24, 2023, 12:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details