कामां (भरतपुर).वैलेंटाइन डे के मौके पर दुनिया भर में जहां लोग प्यार के नशे में डूबे हुए हैं और अपने प्यार का इजहार करने के लिए गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं. वहीं कामां थाना पुलिस ने इस दिन बाइक चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सराहनीय पहल की. पुलिस ने बाइक चालकों को भामाशाह के सहयोग से नि:शुल्क हेलमेट वितरित करने के बाद फूल देकर लोगों को हेलमेट पहनकर बाइक चलाने की अपील की.
DSP देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि वैलेंटाइन डे के मौके पर पुलिस जनता को ये मैसेज देना चाहती है कि जनता की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है. इसी सोच के साथ मेवात क्षेत्र में गुरुवार को जो लोग बिना हेलमेट के वाहन चलाते पाए गए, उन्हें रोक कर चालान काटने के बजाए एक हेलमेट और गुलाब का फूल भेंट किया गया. इस तरह से ब्रज मेवात क्षेत्र में 51 हेलमेट बांटे गए.
उन्होंने कहा कि आपके परिवार के लिए, इस समाज के लिए और सबके लिए अपने आप को सुरक्षित रखना जरुरी है. इसलिए हमेशा हेलमेट लगाकर ही दो पहिया वाहन चलाएं, जिससे आप सुरक्षित रह सकें.