कामां (भरतपुर). थाना पुलिस ने अपरहण के मामले में सफलता हासिल करते हुए बालिका को बिहार के बेगूसराय कस्बे से मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. साथ ही अपहरणकर्ताओं की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
कामां थानाधिकारी कमरुद्दीन खान ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने 11 अप्रैल को थाने पर उपस्थित होकर अपनी बालिका का दो व्यक्तियों को नाम दर्ज करते हुए अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए भरतपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह बिश्नोई और कामां डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देश पर एक स्पेशल टीम का गठन किया गया, जो थाने के एएसआई हरवीर सिंह के नेतृत्व में गठित की गई.
मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस की ओर से कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिसके बाद अपहरणकर्ता बालिका को लेकर आगरा कोसीकला अलग-अलग जगह घूम रहा था. पुलिस लगातार उनका पीछा कर रही थी, जिसके बाद बिहार के बेगूसराय कस्बे से बालिका को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है. जिसके बाद बालिका को थाने लाकर पिता के सुपुर्द कर दिया है. साथ ही अपहरणकर्ताओ की तलाश की जा रही है.