भरतपुर.जिले के हलैना थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान सोमवार को एक ट्रक को जब्त किया, जिसमें 15 गोवंश भरे हुए थे. पुलिस ने जैसे ही ट्रक को रोका तो ड्राइवर का हेल्पर खेतों में जा छुपा. लेकिन पुलिस ने तलाशी के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया और ट्रक को जब्त कर गोवंश को अलीपुर गौशाला भेजवा दिया है.
थानाप्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नसवारा गांव के पास नाकेबंदी कर रखी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि एक ट्रक जयपुर से आ रहा है, उसमें गोवंश भरे हुए है और इन गोवंश को पटना के बूचड़खाने ले जाया जा रहा है. नाकेबंदी के दौरान जैसे ही ट्रक आया तो ट्रक चालक ने नाकेबंदी के वजह से ट्रक को दूर ही रोक लिया और ट्रक चालक का हेल्पर ट्रक से भाग खड़ा हुआ. इतने में नाकेबंदी पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रक के नजदीक पहुंचे और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया.