बयाना (भरतपुर). जिले के बयाना उपखंड में रुपए दोगुने करने का लालच देकर ठगी करने वाली एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है. लालच देकर व्यापारियों को निशाना बनाने वाली इस गैंग के एक आरोपी को बयाना थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पैसे दोगुना करने के नाम पर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाफाश हाल ही में इस गैंग ने बयाना के एक मोबाइल व्यापारी को निशाना बना कर ठगी की थी. जिसके बाद व्यापारी ने 25 लाख रुपए की ठगी का मामला बयाना थाने में दर्ज करवाया था. इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया .
पढ़ें-Exclusive: उपचुनाव में बोले केंद्रीय मंत्री...आगे देखिए होता है क्या
थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि गैंग एक प्लान के मुताबिक काम करती है. सबसे पहले एक व्यापारी को टारगेट करती है. उसके बाद गैंग का एक सदस्य व्यापारी का भरोसा जीतकर पैसे दोगुने करने और सस्ती दरों में सामान दिलाने का लालच देता है. फिर अन्य सदस्यों से मिलवाकर रुपए ठग लिए जाते हैं.
मोबाइल व्यापारी से यूं ठगे 25 लाख रुपए
बयाना के एक मोबाइल व्यापारी को कोटा के खातोली निवासी भोलाराम जैन ने रुपए दोगुने करने और सस्ते दामों में मोबाइल दिलाने का लालच दिया. व्यापारी ने बताया कि उसके पास जमीन खरीदने के लिए 25 लाख रुपए रखे थे. जो उसने लालच में आकर 8 अक्टूबर को उसे दे दिए. रुपए लेकर भोलाराम फरार हो गया. जिसके बाद व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.