राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग कर खदेड़ा - covid 19 in india

भरतपुर के कामां में कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन किया है. जिसके चलते उपखंड अधिकारी मनीष कुमार और डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कामां कस्बे में लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.

Corona virus infection,भरतपुर की खबर
सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने भगाया

By

Published : Mar 24, 2020, 5:47 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेशों की अनुपालना में उपखंड अधिकारी मनीष कुमार और डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कामां कस्बे में लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.

इसके साथ ही कस्बे के कोसी चौराहे को पूर्ण तरीके से सील कर दिया गया है. जिससे लोगों का आवागमन नहीं रहे. साथ ही करीब 4 दर्जन से अधिक घूम रहे लोगों की बाइक और गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सुबह निर्धारित समय के अनुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोपहर 12 बजे सभी दुकानों को बंद करा दिया गया. इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर ही खुले रहे.

सड़कों पर घूम रहे लोगों को पुलिस ने भगाया

वहीं, 12 बजे के बाद कस्बे के कोसी चौराहे से लेकर नगर पालिका, लाल दरवाजा, डीग गेट, बिजली घर, अगमां मोहल्ला, किशोरी पायसा, गोपीनाथ मोहल्ला, भूमिया बुर्जा, बड़ा मोहल्ला, लाला मोहल्ला, लक्कड़ बाजार, देवी दरवाजा सहित पूरे कस्बे में पैदल पैदल गस्त कर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा गया. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो घरों से बाहर ना निकलें और सावधानी बरतें. जिससे कोरोना वयरस जैसे संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.

पढ़ें-GST चोरों पर वाणिज्यिक कर विभाग ने कसा शिकंजा, बिना ई-वे बिल वाले 3 ट्रक पकड़े, 11 लाख का जुर्माना वसूला

क्षेत्र की सीमाएं पूरी तरीके से सील

कामां थाना पुलिस की ओर से भरतपुर जिला कलेक्टर के निर्देश पर क्षेत्र की सीमाएं पूर्ण तरीके से सील कर दी गई हैं. यहां लोगों का आवागमन पूर्णरूपेण बंद है. वहीं, कस्बे के कोसी चौराहे पर भी पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद कर दिया है. जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है. कामां क्षेत्र 2 राज्यों की सीमाओं से लगा हुआ है. जो उत्तर प्रदेश सीमा और हरियाणा सीमा लगी हुई हैं. दोनों राज्यों के लोगों का आवागमन बिल्कुल बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details