कामां (भरतपुर).जिले के कामां क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर राज्य सरकार की ओर से 31 मार्च तक लॉक डाउन के आदेशों की अनुपालना में उपखंड अधिकारी मनीष कुमार और डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के नेतृत्व में कामां कस्बे में लोगों से घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की.
इसके साथ ही कस्बे के कोसी चौराहे को पूर्ण तरीके से सील कर दिया गया है. जिससे लोगों का आवागमन नहीं रहे. साथ ही करीब 4 दर्जन से अधिक घूम रहे लोगों की बाइक और गाड़ियों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सुबह निर्धारित समय के अनुसार आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने दोपहर 12 बजे सभी दुकानों को बंद करा दिया गया. इस दौरान केवल मेडिकल स्टोर ही खुले रहे.
वहीं, 12 बजे के बाद कस्बे के कोसी चौराहे से लेकर नगर पालिका, लाल दरवाजा, डीग गेट, बिजली घर, अगमां मोहल्ला, किशोरी पायसा, गोपीनाथ मोहल्ला, भूमिया बुर्जा, बड़ा मोहल्ला, लाला मोहल्ला, लक्कड़ बाजार, देवी दरवाजा सहित पूरे कस्बे में पैदल पैदल गस्त कर अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों को हल्का बल प्रयोग करते हुए खदेड़ा गया. साथ ही लोगों से अपील की गई कि वो घरों से बाहर ना निकलें और सावधानी बरतें. जिससे कोरोना वयरस जैसे संक्रमण को जड़ से खत्म किया जा सके.