भरतपुर. जिले के वैर कस्बे के गोधरा रोड पर हुए एक चाय विक्रेता के ब्लाइंड मर्डर का पुलिस ने खुलासा करते हुए बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मृतक का सगा भाई भी शामिल है. चाय की दुकान करने वाले महेश की हत्या पैसों का तगादा करने के कारण कर दी गई.
एसपी हैदर अली जैदी ने बताया कि गत 11 जनवरी को अपनी दुकान को खोलने के लिए गए महेश चाय वाले व्यक्ति का अव्यवस्थित तरीके से शव गोधरा रोड पर पड़ा मिला था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए और आसपास के क्षेत्रों में CCTV कैमरे खंगाले गए और 100 से अधिक संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई.