राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: दो पक्षों में फिर लाठी-भाटा जंग, पुलिस हिरासत में 36 से ज्यादा लोग - पुलिस बल तैनात

भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गुरुवार दोपहर दोबारा लाठी-भाटा जंग और पथराव हुआ. वहीं, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर 36 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. वहीं, शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

पुलिस बल तैनात, Bharatpur News
भरतपुर में लाठी-भाटा जंग के बाद पुलिस बल तैनात

By

Published : Apr 16, 2020, 4:40 PM IST

कामां (भरतपुर).जिले के कामां थाना क्षेत्र के नंदेरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में गुरुवार दोपहर दोबारा लाठी-भाटा जंग शुरू हो गई. इस दौरान पथराव भी हुआ. वहीं, सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ा. वहीं, पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाकर 36 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

भरतपुर में लाठी-भाटा जंग के बाद पुलिस बल तैनात

डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि कामां थाना क्षेत्र के नंदेरा गांव में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों में बुधवार रात लाठी-भाटा जंग और पथराव होने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों से समझाइश पर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. गुरुवार दोपहर दोबारा दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया. जमकर पथराव लाठी-भाटा जंग हो हुई. सूचना मिलते ही कामां थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस के सामने ही लोग पथराव कर रहे थे. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए लोगों को खदेड़ दिया. इससे भगदड़ मच गई.

पढ़ें:सावधान! Corona में मदद का बहाना, साइबर ठग बना रहे लोगों को निशाना

डीएसपी देवेंद्र सिंह राजावत के मुताबिक पुलिस ने गांव में अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर सर्च ऑपरेशन चलाया. इसके तहत 36 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. अभी तक दोनों पक्षों की ओर से कोई भी मामला दर्ज नहीं कराया गया है. वहीं, शांति व्यवस्था के लिए गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है, जिससे दोनों पक्षों में दोबारा कोई विवाद उत्पन्न ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details