भरतपुर.जिला पुलिस प्रशासन ने जुरहरा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने जुरहरा क्षेत्र के नौगांवा गांव में दबिश देकर अवैध हथियार बनाने की मशीन समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. अवैध हथियार बनाने की मशीन के साथ मौके से जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं.
उपमहानिरीक्षक भरतपुर रेज के निर्देशन में डीग के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल के सुपरविजन में मेवात क्षेत्र में अवैध हथियारों और आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीम गठित की गई. टीम में कामां सीओ देवेंद्र सिंह राजावत मय जाप्ते और क्यूआरटी टीम के साथ जुरहरा के नौगांवा पहुंचे. कार्रवाई के दौरान सौराब पुत्र निवाज खान के घर पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री संचालित होती हुई पाई गई. फैक्ट्री से मुलजिन इरसाद पुत्र सौराब को गिरफ्तार किया गया है.