डीग (भरतपुर). खोह थाना क्षेत्र में गो तस्करों का हौसला बुलंद है. गो तस्कर पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर स्कॉर्पियों लेकर भाग निकले. इनमें से एक गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने 4 गोवंश को मुक्त करवाया है.
ASI बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने गुरुवार की रात 2 बजे नाकाबंदी की. रात के करीब ढाई बजे डीग की ओर से सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो गाड़ी चालक पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर गाड़ी को भगा कर ले गया. नाकाबंदी तोड़े जाने के दौरान लोहे के कांटे से स्कॉर्पियो के टायर फटा. टायर से स्पार्किंग होती रही लेकिन तस्कर गाड़ी भगाते रहे. आगे जाकर स्कॉर्पियो एक बबूल के पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिससे गाड़ी में सवार दो गौ तस्कर घायल हो गए. जिसके बाद तस्कर गाड़ी के पास ही झाड़ियों में छिप गए. जिन्हें पीछा कर रही खोह पुलिस में हिरासत में ले लिया. इनमें से गंभीर रूप से घायल स्कार्पियो चालक सरफराज 32 साल के पुत्र बशीर मेव निवासी गांव सिरोली थाना पुन्हाना जिला नूंह मेवात हरियाणा को कामां पुलिस ने पकड़ लिया.