राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर से बदमाश मथुरा गए थे ज्वेलर्स की हत्या करने, पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार - Rajasthan hindi news

भरतपुर के दो बदमाशों को मथुरा की हाईवे पुलिस और एसओजी टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश एक ज्वेलर की हत्या करने मथुरा गए थे, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

Rajasthan hindi news, Bharatpur miscreants arrested
भरतपुर के दो शातिर बदमाश मथुरा में गिरफ्तार

By

Published : Nov 13, 2020, 8:12 AM IST

भरतपुर/मथुरा: मथुरा पुलिस और एसओजी ने ज्वेलर की हत्या करने आए दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए बदमाश भरतपुर के रहने वाले अमर सिंह और जसवीर सिंह हैं. दोनों बदमाशों के पास से बाइक और अवैध असलहा बरामद किया गया है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार के दिन की.

भरतपुर के दो शातिर बदमाश मथुरा में गिरफ्तार

जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रहने वाले कोषदा ज्वेलर्स के मालिक मुकुंद बंसल से बदमाश 10 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे. जब उसने रंगदारी देने से मना कर दिया तो यह दोनों अपराधी ज्वेलर की हत्या करने राजस्थान के भरतपुर से मथुरा आए थे, लेकिन घटना से पहले ही थाना हाईवे पुलिस और एसओजी टीम ने मुठभेड़ के दौरान दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

क्या है पूरा मामला

बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि भरतपुर की सेवर जेल में बंद पंकज शर्मा नामक अपराधी के द्वारा पूर्व में ज्वेलर्स से रंगदारी की धमकी दी गई थी. इस मामले में अब तक पांच लोगों को जेल में भेजा जा चुका है. उसी क्रम में भरतपुर पुलिस को सूचना देकर भरतपुर में छापामार कार्रवाई की गई, जहां अभियुक्त के पास से कई मोबाइल और सिम कार्ड भी बरामद हुए.

यह भी पढ़ें.जयपुर: 5 हजार रुपए का इनामी अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार

इस पर उसके मोबाइल का कनेक्शन टूट जाने पर उसने इन दोनों अपराधियों को उक्त ज्वेलर्स को फिर धमकी देने के लिए भेजा. पुलिस को उससे पहले ही सूचना प्राप्त हो गई.

थाना हाईवे पुलिस को सूचना मिली थी कि दो शातिर अपराधी भरतपुर से मथुरा में किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने आ रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जाल बिछाकर उन्हें रास्ते में ही सतोहा बैरियर के पास रोक लिया गया. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने दोनों अपराधियों के पास लूट की मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद कर लिया है.

उदय शंकर सिंह, एसपी सिटी, मथुरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details