कामां (भरतपुर).मेवात क्षेत्र में मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपियों की धरपकड़ अभियान जारी है. इस दौरान जुरहरा थाना पुलिस ने विभिन्न जगह दबिश देकर थाना के टॉप 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं अन्य आरोपियों के लिए धरपकड़ अभियान जारी है. जुरहरा थानाधिकारी कमलेश मीणा ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक अमनदीप कपूर के निर्देश पर मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है.
मीणा ने बताया कि कामां डीएसपी प्रदीप यादव के सुपर विजन में लगातार क्षेत्र में दबिश देकर वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. इस दौरान कामां क्षेत्र के सहसन गांव में पुलिस ने दबिश देकर थाने के टॉप टेन आरोपी अफसर पुत्र निजाम निवासी सहसन को गिरफ्तार किया है. आरोपी लूटपाट सहित विभिन्न मामलों में वांछित चल रहा था. फिलहाल पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है.