कामां (भरतपुर).थाना पुलिस ने मुकदमों में वांछित चल रहे अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे आरोपी को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. कामां थाने के एएसआई हरवीर सिंह ने बताया कि भरतपुर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप कपूर के निर्देश के बाद कामां थाने पर वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए कामां डीएसपी प्रदीप यादव के निर्देशन में अभियान चला रखा है. जिसके अंतर्गत नंदेरा गांव निवासी रिसाल पुत्र फतेह खां ने गांव की ही जकरिया पुत्र हिम्मत मेव वगैरा 17-18 जनों के विरुद्ध एक राय होकर प्रार्थी और उसके परिजनों के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने औरतों को बेअदब करने का एक मामला 17 अप्रैल को थाने में दर्ज कराया था.
जिसके बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर मामले का अनुसंधान प्रारंभ किया. अनुसंधान के बाद आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी. जिसके चलते पुलिस ने नामजद आरोपी जकरिया पुत्र हिम्मत निवासी नंदेरा थाना कामां को दबिश देकर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिसे पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पूछताछ और वारदात में प्रयुक्त किए गए हथियार बरामद करने के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पुलिस द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है.