भरतपुर: शहर में आए दिन पुलिस की ओर से टटलू बाजों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को निरुद्ध करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपी OLX के जरिए देश के तमाम लोगों को गाड़ी बेचने का झांसा देते थे और अपने आप को आर्मी मैन बताकर अपनी फोटो ग्राहक को भेजते थे.
बता दें कि विगत दिनों पहले अटलबंद थाना में एक पुलिसकर्मी के साथ गाड़ी खरीदने के नाम पर 5 हजार रुपये की ठगी की गई थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया था. पूछताछ में आरोपी ने अपने कई साथियों का नाम कबूला है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक नाबालिग को पकड़ते हुए 8 और लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के पास से 6 लाख 4 हजार 500 रुपये नकद, एक कार, 17 मोबाइल सिम, 6 ATM कार्ड, 27 बैंक पासबुक, 5 चेक बुक, 22 मोबाइल, 29 फर्जी आर्मी के गेट पास, 31 मोबाइल के बिल बरामद किए गए हैं. इसमें से 5आरोपी सीकरी के रहने वाले हैं और एक अलवर के लक्ष्मणगढ़ का रहने वाला है.