कामां (भरतपुर). कामां क्षेत्र के पहाड़ी थाना पुलिस ने क्रेशर लूटपाट मामले में दबिश देकर चार बदमाशों को पकड़ लिया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
पहाड़ी थानाधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव छपरा में ज्ञानेंद्र सिंह कि क्रेशर संचालित होती है. जहां गांव के ही कुछ लोगों ने गैंग बनाकर क्रेशर पर लूटपाट कर लिए. साथ ही अवैध वसूली करने के करीब एक दर्जन मामले दर्ज किए गए हैं. जिन मामलों की आईपीएस बन्दिता राणा की ओर से अनुसंधान किया गया है.
पढ़ें-भरतपुर: कामां में विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप
जिसके बाद मामले में नामजद आरोपियों पर अपराध प्रमाणित होने के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीग बाबूलाल मीणा और कामां डीएसपी प्रदीप यादव के नेतृत्व में डीग सेक्टर के सभी डीएसपी एवं सभी थानाधिकारी साहित क्यूआरटी टीम के साथ गांव छपरा में दबिश दी गई. जहां मामले में वांछित आरोपी बदमाश शौकीन, हाकम, जुबेर, तौफीक निवासी छपरा को मौके से दबोच लिया गया. जिसके बाद चारों आरोपियों को थाने लाकर मामले में पूछताछ की जा रही है. पुलिस दबिश के चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों से पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.
क्रेशर पर संचालित थी पुलिस चौकी फिर भी दिया लूट की वारदात को अंजाम
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार क्रेशर पर आरएसी की पुलिस चौकी स्थापित की गई थी. जिसके बाद भी आरोपी बदमाशों ने चौकी पर तैनात आरएसी के जवानों को एक कमरे में बंद कर क्रेशर पर लूटपाट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. जो पुलिस जांच में प्रमाणित माना गया है.