राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर: तीन हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. जिसके तहत अटलबंद थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी पर अलग-अलग में करीब 10 मामले दर्ज हैं.

तीन हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Police arrested the prize of three thousand

By

Published : Nov 22, 2019, 11:01 PM IST

भरतपुर.जिले में लगातार बढ़ रहे अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस अभियान चला रही है. साथ ही बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को संभालने के लिए नए-नए प्लान भी बना रही है. जिसके तहत सभी थानों को अलर्ट पर रखा गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले भरतपुर शहर में फायरिंग की दो घटनाएं हो चुकी है. लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.

तीन हजार के इनामी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, इस अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत भरतपुर की अटलबंद थाना पुलिस ने तीन हजार के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी गौरव उर्फ रिंकू कई दिनों से फरार चल रहा था. जिसकी अटलबंद थाने को तलाश थी. पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिसका शुक्रवार को पुलिस ने खुलासा किया.

पढ़ें- बाड़मेरः अनियंत्रित टैंकर ने बाइक को मारी टक्कर, महिला की मौके पर ही मौत

अटलबंद थानाधिकारी ने बताया की एसपी हैदर अली जैदी के निर्देश के बाद सभी थानों में वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. आरोपी रिंकू पर एसपी हैदर अली जैदी ने 03 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था. लेकिन आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था.

लेकिन मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि आरोपी रिंकू एक शादी में आया हुआ है. जिस पर अटलबंद थाना पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि रिंकू पर अलग-अलग थानों में करीब 10 मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details