राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Bharatpur crime news: मामी ही निकली भांजे की कातिल, ननद से रंजिश पर की थी मासूम की हत्या - ETV Bharat Rajasthan news

भरतपुर में 20 माह के बच्चे की पानी की टंकी में डूबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला बच्चे की सगी मामी लगती है. पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.

बच्चे की पानी की टंकी में डूबाकर हत्या
बच्चे की पानी की टंकी में डूबाकर हत्या

By

Published : Nov 30, 2022, 8:59 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 10:09 PM IST

भरतपुर.जिले के नगर थाना क्षेत्र के गांव चिरावल गुर्जर में करीब एक माह पहले हुई मासूम की हत्या (Child Found dead in water tank) की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस खुलासे में सामने आया है कि 20 माह के मासूम शिवम को उसी की मामी ने पानी की टंकी में डूबाकर मार डाला था. आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

थाना प्रभारी हरलाल सिंह ने बताया कि गांव चिरावल गुर्जर में 1 नवंबर 2022 को (Police arrested Aunty for killing nephew) दो साल के मासूम शिवम की घर की छत पर बनी पानी की टंकी में लाश मिली थी. इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस को मृतक की मामी पूनम (20) पत्नी भोजराज पर शक हुआ. पुलिस ने महिला से पूछताछ की. पूछताछ में पूनम ने बताया कि उसकी ननद मीना कुमारी करीब 2 साल से अपने बेटे के साथ पीहर में रह रही थी.

पढ़ें. दो साल के मासूम को सोता छोड़कर गई मां, छत पर रखी पानी की टंकी में मिला शव...हत्या का मामला दर्ज

पूनम की अपनी ननद के साथ नहीं बनती थी. ननद और सास मिलकर पूनम पर ताना मारती थीं. घटना के दिन ननद अपने 20 माह के बेटे शिवम को घर में सुलाकर बाहर गई थी. घर में उस वक्त कोई नहीं था. तभी आरोपी महिला पूनम ने मासूम को छत पर बनी पानी की टंकी में डूबाकर मार दिया. मामले में आरोपी महिला पूनम को गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated : Nov 30, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details