(कामां) भरतपुर.कामां क्षेत्र के गोपालगढ़ थाना पुलिस ने विवाहिता की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा करते हुए हत्यारे पति को गिरफ्तार किया है. पति ने ही पहले पत्नी की लाठी-डंडों मारकर हत्या की और उसके बाद गांव के ही कुछ लोगों के विरुद्ध झूठा मामला दर्ज करा दिया था.
हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है... गोपालगढ़ थानाधिकारी पूरन चंद ने बताया कि 1 मार्च को गोपालगढ़ थाने में मामला दर्ज हुआ कि पति-पत्नी दोनों खेत पर सरसों की फसल की रखवाली के लिए खेत पर सो गए थे. जहां तीन जनों ने मिलकर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और पति डर की वजह से गेहूं के खेत में छुप गया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर एफएसएल टीम सहित डॉग स्क्वायड की टीम से पूरे मामले की बारीकी से जांच की. मृतका का पोस्टमार्टम भी कराया गया.
पुलिस ने गहनता से जांच करने के बाद पति से भी पूछताछ की गई, जिसमें पति ने पुलिस पूछताछ में कबूल कर लिया कि उसने अपनी पत्नी के सिर में लठमार कर मौत के घाट उतारा था. पुलिस ने हत्यारे पति को उसकी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने ही रची थी हत्या की साजिश...
पति कमरुद्दीन पुत्र चाव खा निवासी गदरबास (जोतदरिया) ने गांव के ही 3 लोगों के खिलाफ गोपालगढ़ थाने में दर्ज कराया था. जिसका खुलासा करते हुए गोपालगढ़ थाना पुलिस ने पत्नी की हत्या के आरोप पति कमरुद्दीन को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी पति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी की तबीयत खराब थी और वह दवाई के लिए कह रही थी और उसने कहा कि अभी पैसे नहीं है. सरसों बेचने के बाद तुझे दवाई दिला दूंगा. इसी बात पर पत्नी ने कुछ गाली गलौज कर दी और उसने उसके सिर में लाठी मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद उसने मौत का झूठा आरोप गांव के ही 2 नाम दर्ज सहित एक अन्य पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया था, जिसमें पुलिस ने मुखबिर से गांव के लोगों के सहयोग से 4 दिन में ही मामले का खुलासा कर दिया है.