डीग (भरतपुर).जिले के डीग थाना पुलिस ने टैक्टर लूट की झूठी सूचना देने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शराब के नशे में एक व्यक्ति ने बदमाशों द्वारा ट्रैक्टर को जबरन छिना ले जाने की सूचना शनिवार की देर रात को कंट्रोल रूम को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. जिसमें लूट की बात झूठी निकली.
थाने के हेड कांस्टेबल भगवान सिंह ने बताया कि, शनिवार की देर रात्रि लगभग 12:00 बजे बहज गांव के मानवीर सिंह ने कंट्रोल रूम पर सूचना दी कि, चार पांच बदमाश बोलेरो गाड़ी से आए है और मुझसे जबरदस्ती ट्रैक्टर को छिनाकर ले गए हैं. उक्त सूचना पर वह मय जाप्ता के घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इलाके की नाकाबंदी कराई गई. घटनास्थल पर शिकायतकर्ता के नंबर पर जब फोन किया गया तो मोबाइल बंद मिला.
ये पढ़ें:भरतपुर: कामां में गोवंशों को कराया मुक्त, 2 गो तस्कर भी गिरफ्तार
वहीं हेड कांस्टेबल ने बताया कि, इस दौरान बहज से पहले आरटीओ चेक पोस्ट के सामने एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया. जिससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि लगभग 1 घंटे से यहां खड़ा है. इस तरह की कोई वारदात नहीं हुई है. जिसके बाद उक्त व्यक्ति का मोबाइल ऑन करवाया गया तो, पता चला कि वह ही शिकायतकर्ता है. जिसके बाद आरोपी ने बताया कि, शराब के नशे में उसने गलती से फोन कर दिया था. साथ ही कहा कि, मेरा ट्रैक्टर यही खड़ा है. व्यक्ति को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.