राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भरतपुर में एक युवक की मोटसाइकिल से अवैध हथियार बरामद, आरोपी गिरफ्तार - Bharatpur crime news

भरतपुर में पुलिस ने एक आरोपी के मोटरसाइकिल से अवैध हथियार बरामद किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी कोई वारदात करने के फिराक में था.

भरतपुर न्यूज, Bharatpur crime news
अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 12:44 PM IST

भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस अपराधियों की लगातार धड़पकड़ कर रही है. इसी क्रम में नदवई थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार लेकर घूमते एक युवक को पकड़ा है.

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सब्जी मंडी में अपनी मोटरसाइकिल में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी किसी वारदात करने की फिराक में था. ASI हरीश चंद ने बताया कि सिगमा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक कस्बे की सब्जी मंडी में मोटरसाइकिल में अवैध हथियार छुपाकर इधर-उधर घूम रहा है. जिसके बाद थाने से जाब्ता भेजा गया और बदमाश को पकड़ उसकी तलाश ली गई.

यह भी पढ़ें.कई मामलों मे फरार चल रहा वांछित देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार

आरोपी की मोटरसाइकिल में एक अवैध देसी कट्टा बरामद हुआ. आरोपी का नाम महावीर है और वह नदवई थाना इलाके के झोरोली गांव का रहने वाला है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ जारी है.

जयपुर में भी पुलिस कर रही कार्रवाई

वहीं जयपुर की झोटवाड़ा थाना पुलिस ने ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई करते हुए रिवाल्वर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 6 वर्ष पूर्व चोरी की हुई रिवाल्वर बरामद की है.

झोटवाड़ा थानाधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि नागौर के थावला हाल करधनी निवासी लोकेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं एक अन्य कार्रवाई में माणक चौक थाना पुलिस ने इमरान नाम के एक युवक को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details