भरतपुर. जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पुलिस अपराधियों की लगातार धड़पकड़ कर रही है. इसी क्रम में नदवई थाना पुलिस ने एक अवैध हथियार लेकर घूमते एक युवक को पकड़ा है.
बता दें कि गिरफ्तार किया गया आरोपी सब्जी मंडी में अपनी मोटरसाइकिल में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी किसी वारदात करने की फिराक में था. ASI हरीश चंद ने बताया कि सिगमा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक कस्बे की सब्जी मंडी में मोटरसाइकिल में अवैध हथियार छुपाकर इधर-उधर घूम रहा है. जिसके बाद थाने से जाब्ता भेजा गया और बदमाश को पकड़ उसकी तलाश ली गई.
यह भी पढ़ें.कई मामलों मे फरार चल रहा वांछित देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार