राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

62 साल के बुजुर्ग दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - bharatpur crime news

प्रदेश में आए दिन रेप और छेड़छाड़ की घटनाएं सामने आ रहीं हैं. भरतपुर में 16 साल की नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. इस घटना की छानबीन कर पुलिस ने 62 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है.

भरतपुर न्यूज, भरतपुर क्राइम न्यूज, bharatpur news, bharatpur crime news

By

Published : Aug 27, 2019, 3:22 PM IST

भरतपुर. जिले के अटलबंद थाने में दर्ज हुए सोमवार16 साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले दर्ज कराया गया. जिसके तहत अटलबंद थाना पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. पुलिस ने कल ही 16 साल की नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवा लिया था. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और तुरंत पुरे मामले को उच्च अधिकारियो को बताया और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.

62 साल के बुजुर्ग दुष्कर्मी को किया पुलिस ने गिरफ्तार

गौरतलब है की 02 महीने से यह आरोपी नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर रहा है. पहले आरोपी ने 16 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया और उसका अपने मोबाईल में वीडियो बनाया. जिसके आधार पर वीडियो दिखाकर आरोपी ने कई बार नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं बाद में फिर आरोपी ने पीड़िता की ताऊ की लड़की को भी यह वीडियो भेजा. साथ ही ताऊ की लड़की को धमकी भी दी.

पढ़ें- कोटा में एक किलो गांजे के साथ एक गिरफ्तार

आरोपी ने पीड़िता की बहन को उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए कहता था और ऐसा नहीं करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी. जिस पर चचेरी बहन ने यह घटना अपने परिजनों को बताई और परिजनों ने तुरंत पुलिस में जाकर आरोपी के खिलाफ नावालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details