भरतपुर.जिले के कामां क्षेत्र की जुरहरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की 11 मोटरसाइकिलों को बरामद कर 11 आरोपियों को (Police arrested 11 accused with 11 stolen bikes) गिरफ्तार किया है.
जुरहरा थाना अधिकारी संतोष शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए 11 मुलजिम को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. पुलिस चोमोरा पुलिया जुरहरा कस्बा के लिए रवाना हुई जहां पुलिया पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई. मुखबिर की ओर से बताए हुलिए अनुसार दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए जिनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम मोहम्मद कैफ पुत्र गणी निवासी समधारा थाना जुरहरा व दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अनिल पुत्र बनसा निवासी कांकनखोरी थाना जुरहरा बताया गया. मोटरसाइकिलों को राजकोप एप्स पर चेक किया गया तो उनके मालिक अलग-अलग पाए गए.
पढ़े:Bike Theft in Dholpur: मैरिज हॉल से बाइक चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 बाइक बरामद
दूसरी ओर सोनोखर चेक पोस्ट पर पुलिस ने नाकाबंदी की. पुलिस ने नाकाबंदी कर पांच व्यक्ति अलग-अलग मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. जिनके नाम युसूफ पुत्र नसीर निवासी जखोपर थाना नुहं हरियाणा, लेखराज पुत्र मन्ना निवासी खेड़ली नानू थाना जुरहरा, आशिक पुत्र जुहूरु निवासी लाडलाका थाना जुरहरा, मुफीद पुत्र नवाब निवासी नौगावां थाना जुरहरा, मन्नान पुत्र अतारूलरहमान निवासी झारोकडी नुहं हरियाणा है.
तीसरी कार्रवाई सूचना के आधार पर गांव सोनोखर पहुंचकर पुलिस ने नाकाबंदी की. जिसमें पुलिस ने 4 व्यक्तियों को अलग-अलग गिरफ्तार किया गया. जावेद पुत्र जान मोहम्मद निवासी जखोपर थाना बिछोर नुहं हरियाणा, जैकम पुत्र दीनू निवासी सबलगढ़ थाना जुरहरा, हसीन पुत्र जैकम निवासी खेडला थाना पुनहाना नूह हरियाणा, मुकेश पुत्र हरी सिंह थाने के पास झुग्गी जुरहरा से मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं.