भरतपुर. जिले के वैर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर में वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई झड़प हो गई. इस मामले में ग्रामीणों ने डीएफओ मोहित गुप्ता समेत चार अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
शीशराम पुत्र चरण सिंह ने रिपोर्ट में लिखा है कि डीएफओ मोहित गुप्ता, रेंजर लाखन सिंह, फॉरेस्टर राहुल फौजदार, अमित वर्मा मय वन विभाग के जाब्ते के साथ रायपुर पहुंचे और आते ही कल्याण और घनश्याम के घर में घुस गए. फोर्स को इशारा देकर उनके घरों को तोड़फोड़ कर चारे और अनाज में आग लगा दी. इसके बाद अमित वर्मा के आदेश पर वन विभाग के लोगों ने कल्लन, नेमी सिंह, मुकेश, शिव सिंह, भरत, अशर्फी और मल्ल के साथ लाठी डंडों से पिटाई कर दी. वहीं, महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप है.